दिल्ली IAS कोचिंग हादसा, मालिक समेत 7 गिरफ्तार, तेज कार चलाने वाला भी धराया [Delhi IAS coaching accident, 7 including owner arrested, fast car driver also arrested]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पुलिस बोली- इसी कारण पानी का प्रेशर बढ़ा, गेट टूटा, स्टूडेंट डूबे

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के चलते 3 स्टूडेंट की डूबने से मौत हो गई थी।

मामले में पुलिस ने कोचिंग मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज सोमवार को बताया कि केस को लेकर 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार हुए लोगों में वो शख्स भी शामिल है, जिसने कोचिंग के सामने से तेजी से कार चलाई थी।

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तेज कार चलाने के कारण पानी का प्रेशर बढ़ा और बेसमेंट का गेट टूट गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी के बाद बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी भरा और स्टूडेंट डूबने लगे।

हटाया गया अतिक्रमण

उधर, ओल्ड राजेंद्र नगर में नाले के आस-पास से बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया। वहीं, MCD ने भी एक जूनियर इंजीनियर को टर्मिनेट और एक असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है।

इसके अलावा कोचिंग के छात्र लगातार आज दूसरे दिन भी MCD और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

UPSC Aspirants Death: हादसे के बाद राऊ IAS का मालिक और कोऑर्डिनेटर हिरासत में, कई धाराओं में मामला दर्ज

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं