दिल्ली सरकार जेल से नहीं चलेगी: उपराज्यपाल

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नयी दिल्ली, एजेंसियां : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार जेल से नहीं चलाई जाएगी।

सक्सेना की यह टिप्पणी आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के उन बयानों की पृष्ठभूमि में आई जिसमें उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल जेल में रहने के बावजूद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं।

‘टाइम्स नाउ समिट’ में सक्सेना ने कहा, ‘मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त कर सकता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी।’

इसे भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव: बिहार में भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह शामिल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं