दिल्ली कोचिंग हादसाः मुख्य सचिव ने आतिशी को रिपोर्ट सौंपी [Delhi coaching accident: Chief Secretary submits report to Atishi]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मजिस्ट्रेट जांच में जलभराव की वजह का पता लगाया जायेगा

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर की राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट हादसे मामले में मुख्य सचिव नरेश कुमार ने राजस्व मंत्री आतिशी को पहली रिपोर्ट सौंपी।

उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को कोचिंग सेंटर पर बाढ़ के कारणों का पता लगाने का निर्देश दिया गया है। वे जल्द ही इसकी फाइनल रिपोर्ट सौंपेंगे।

सोमवार को ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। यह 30 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

इसमें हादसे के कारण, हादसे के लिए जिम्मेदारों का जिक्र होगा। साथ ही ऐसे हादसों से बचने के उपाय और नीति में बदलाव की सिफारिश भी होगी।

कल हाईकोर्ट करेगा जनहिता याचिका पर सुनवाई

कल ही दिल्ली हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच के सामने दिल्ली कोचिंग हादसे की जांच के लिए पैनल गठित करने की मांग वाली जनहित याचिका दायर की गई थी।

साथ ही इस पर तत्काल सुनवाई की मांग की गई थी। इस पर बुधवार को सुनवाई होगी।

इसे भी पढ़ें

दिल्ली IAS कोचिंग हादसा, मालिक समेत 7 गिरफ्तार, तेज कार चलाने वाला भी धराया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं