नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) सोमवार को दिल्ली में शोभायात्रा निकालेगी और पूरे शहर में सामुदायिक रसोई (भंडारे) का आयोजन करेगी। पार्टी सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी।
यह कार्यक्रम अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अनुकूल है। इससे पहले आप ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया था।
इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी नेताओं के साथ रोहिणी के मंदिर में मंगलवार को आयोजित किए गए सुंदरकांड पाठ में हिस्सा लेकर भगवान राम से देश की प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा था।
इसे भी पढ़ें
वापस लौटी CRPF, सीएम आवास के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू
ईडी की पूछताछ के बीच हेमंत सोरेन का विरोध करने पहुंची भीम सेना












