DAC की बैठक में रक्षा सौदे को मंजूरी मिली [Defense deal approved in DAC meeting]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक हुई। इसमें सेना के आर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल (AFVs) के लिए एडवांस्ड लैंड नेविगेशन सिस्टम (ALNS) की खरीद के लिए मंजूरी दी।

ALNS Mk-II सिस्टम अपने बेहतर एन्क्रिप्शन और स्पूफ-प्रूफ क्षमताओं के लिए जाना जाता है। यह GPS और GLONASS समेत कई सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम से जुड़ा हुआ है। ALNS की मदद से दुश्मन की सटीक लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी।

भारतीय तटरक्षक बल के लिए इंटरसेप्टर बोट्स को उथले पानी में काम करने के लिए डिजाइन किया गया।

यह बोट्स तटीय निगरानी और गश्ती मिशनों के लिए जरूरी हैं। नई बोट्स बचाव मिशन और मेडिकल इमरजेंसी के दौरान इस्तेमाल की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें

संजय सेठ ने रक्षा राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं