हजारीबाग: कुएं में मिला लापता बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका [Hazaribagh: Dead body of missing elderly man found in well, suspicion of murder]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

हजारीबाग, एजेंसियां। हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमनारी पंचायत के शेखा गांव में शनिवार को एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 59 वर्षीय लखन राम के रूप में हुई है, जो गांव में पुजारी का काम करते थे। लखन राम 27 नवंबर से लापता थे।

कुएं में शव देखकर मची अफरा-तफरी

शनिवार को गांव के बाहरी इलाके में स्थित कुएं में कुछ लोगों ने शव को तैरते देखा। घटना की सूचना पूरे गांव में फैल गई और तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई।

मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया।

हत्या की आशंका परिजनों का दावा

मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि लखन राम की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तहकीकात जारी है।

इसे भी पढ़ें

हजारीबागः जमीन के धंधे से जुड़े मंजीत की हत्या के तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं