नागपुर हवाई अड्डे के उन्नयन का काम जीएमआर को सौंपने संबंधी याचिका पर सुनवाई करेगा न्यायालय

IDTV Indradhanush
3 Min Read

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय अपने उस फैसले के खिलाफ केंद्र और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) की उपचारात्मक याचिका पर विस्तार से सुनवाई करने पर शुक्रवार को राजी हो गया, जिसने नागपुर के बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उन्नयन और परिचालन का काम जीएमआर एयरपोर्ट्स द्वारा किए जाने का मार्ग प्रशस्त किया था।

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बीआर गवई एवं न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी की चार न्यायाधीशों वाली विशेष पीठ ने केंद्र और एएआई की इन दलीलों पर गौर किया कि पिछली कार्यवाही के दौरान उनकी बात नहीं सुनी गई थी।

बंबई उच्च न्यायालय ने संयुक्त उद्यम कंपनी ‘मिहान इंडिया लिमिटेड’ द्वारा मार्च, 2020 में जारी उस आदेश को रद्द कर दिया था, जिसमें जीएमआर एयरपोर्ट्स को नागपुर के बाबा साहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के अद्यतन और परिचालन के लिए मिले कार्य को निरस्त कर दिया गया था।

उच्च न्यायालय ने इस आदेश को मनमाना और अनुचित करार दिया था।मिहान इंडिया लिमिटेड, महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का संयुक्त उद्यम है।

उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील को शीर्ष अदालत ने 2022 में खारिज कर दिया था। उच्चतम न्यायालय ने फैसले के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका भी खारिज कर दी थी, जिसके बाद केंद्र और एएआई ने उपचारात्मक याचिका दायर की थी तथा दावा किया था कि वे हवाई अड्डे, उसके संचालन और उन्नयन से संबंधित किसी भी विवाद में आवश्यक पक्षकार हैं, क्योंकि यह विषय संविधान की सातवीं अनुसूची की संघ सूची के अंतर्गत आता है।

केंद्र और एएआई की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, ‘‘केंद्र और एएआई की अनुपस्थिति में इस तरह के विवादों की सुनवाई नहीं हो सकती।

यह किसी जमीन का साधारण पट्टा नहीं है।’’

सीजेआई ने कहा, ‘‘मामले को विस्तृत सुनवाई के लिए किसी ‘नॉन मिसलेनियस डे’ के लिए सूचीबद्ध किया जाए।’’

उच्चतम न्यायालय में मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार ‘नॉन मिसलेनियस डे’ होते हैं, यानी इन दिनों में नियमित मामलों की सुनवाई होती है, जबकि सोमवार और शुक्रवार ‘मिसलेनियस डे’ होते हैं, यानी इन दिनों में केवल नयी याचिकाओं पर सुनवाई की जाती है।

इसे भी पढ़ें

देश में आज 15 किमी प्रतिदिन की दर से रेल पटरियां बिछाई जा रहीं : सरकार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं