कंधार हाईजैक सीरीज में आतंकियों के हिंदू नामों पर विवाद [Controversy over Hindu names of terrorists in Kandahar hijack series]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

सरकार ने नेटफ्लिक्स के इंडिया कंटेंट हेड को समन भेजा

नई दिल्ली, एजेंसियां। 1999 के कंधार हाईजैक पर बनी OTT सीरीज IC 814 पर विवाद जारी है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को नेटफ्लिक्स से जवाब मांगा है।

मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को समन भेजा है और मंगलवार यानी 3 सितंबर को मौजूद होने को कहा है। मंत्रालय ने कहा कि इंडिया कंटेंट हेड सीरीज के विवादित पहलुओं पर जवाब दें।

29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी IC 814

यह सीरीज कंधार विमान हाईजैक से जुड़ी घटनाओं पर आधारित है। इस विमान को हाईजैक करने वाले आंतकियों के नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे, लेकिन वेबसीरीज में उनके नाम बदल दिए गए हैं।

इनमें आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है।

इसे भी पढ़ें

अनन्या पांडे की फिल्म CTRL होगी इस दिन रिलीज

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं