कांग्रेस के हरियाणा चुनाव में धांधली के आरोप खारिज [Congress’s allegations of rigging in Haryana elections rejected]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

चुनाव आयोग ने 1600 पेज का जवाब दिया, कहा- आरोप गलत

नई दिल्ली, एजेंसियां। चुनाव आयोग (EC) ने कांग्रेस के हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों को खारिज कर दिया। EC ने 1600 पेज के जवाब में आरोपों को गलत और तथ्यहीन बताया।

आयोग ने कहा, ‘मतदान और मतगणना के दौरान गैर जिम्मेदाराना आरोप लगाने से अराजकता पैदा हो सकती है। आयोग ने पिछले एक साल में 5 मामलों का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी को नसीहत दी और कहा कि बिना किसी सबूत के आरोप न लगाएं।’

कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी का दावा किया थाः

कांग्रेस ने 20 सीटों पर EVM की गड़बड़ी का दावा किया था। 13 अक्टूबर को आयोग से शिकायत की थी। दरअसल, राज्य में 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था और 8 अक्टूबर को रिजल्ट आए थे। भाजपा ने 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है।

इसे भी पढ़ें

चुनाव आयोग ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी!

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं