नयी दिल्ली, एजेंसियां : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में वादा किया है कि सत्ता में आने पर वह स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देगी।
पार्टी का चुनावी घोषणापत्र शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में जारी किया गया। कांग्रेस ने इसे ‘न्याय पत्र’ नाम दिया है।
कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा कि वह स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी देगी।
मुख्य विपक्षी दल का कहना है कि कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) को एक वैधानिक निकाय बनाया जाएगा।
उसने अपने घोषणापत्र में यह भी कहा है कि फसल बीमा योजना को खेत और किसान के अनुरूप बनाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें












