पोप संग मोदी पर तंज कर फंसी कांग्रेस [Congress stuck with Pope by taunting Modi]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

तिरुवंतपुरम, एजेंसियां। पोप फ्रांसिस के साथ प्रधानमंत्री की मुलाकात का मजाक उड़ाने वाली पोस्ट कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गई।

मामले की नजाकत को देखते हुए कांग्रेस की केरल इकाई ने विवादास्पद पोस्ट तुरंत हटा दिया है। साथ ही माफी भी मांगी है। पूरा मामला एक्स पर किये गए ट्वीट से जुड़ा है।

दरअसल रविवार की रात कांग्रेस केरल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया था। पोस्ट में एक तस्वीर थी।

तस्वीर में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोप फ्रांसिस से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं।

केरल कांग्रेस ने इसका मजाक उड़ाते हुए लिखा – ‘आखिरकार पोप को भगवान (God) से मिलने का मौका मिला’

पोस्ट तुरंत सभी सोशल मीडिया साईट्स पर वायरल हो गया। लोगों ने इसकी काफी आलोचना की। खास तौर पर ईसाई समाज इससे भड़क गया।

कुछ लोगों ने इस पर भी चिंता जताई कि ट्रोल के लिए पोप का भी इस्तेमाल किया गया। आलोचकों में विपक्षी दल भाजपा के साथ ईसाई भी शामिल थे।

केरल में ईसाई समुदाय ने इसका जमकर विरोध किया। अंत में केरल कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर इस पोस्ट के लिए ईसाई समुदाय से माफी मांगते हुए लिखा कि कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता किसी भी हालत में पोप का मजाक नहीं उड़ा सकता। ये हमारी परंपरा में नहीं है।

इसे भी पढ़ें

मेलोनी ने मोदी के साथ सेल्फी ली, कहा-वेलकम फ्रॉम मेलोडी टीम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं