कांग्रेस नेता मीरा कुमार को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नयी दिल्ली :  विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने रविवार को कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है।

विहिप ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा को भी निमंत्रण दिया गया है।

 वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर पोस्ट में कहा, आरएसएस अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और बाबू जगजीवन राम जी की बेटी श्रीमती मीरा कुमार को निमंत्रण दिया है।

15वीं लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा को भी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। वीएचपी प्रवक्ता ने एक्स पर अपने पोस्ट में राम मंदिर ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रतिनिधिमंडल से निमंत्रण प्राप्त करने वाली मीरा कुमार और मुंडा की तस्वीरें भी साझा कीं।

इसे भी पढ़ें

मकर संक्रांति पर नमो पतंग उत्सव का होगा आयोजन

मालविका सिन्हा हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का आदेश किया रद्द

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं