CM Nitish: सीएम नीतीश ने इस अफसर के सिर पर रख दिया फूलों का गमला [CM Nitish put a flower pot on this officer’s head]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

CM Nitish:

पटना, एजेंसियां। राजनीतिक गलियारों में अपने अप्रत्याशित अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर सबको चौंका दिया। पटना के ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसकी अब चारों तरफ चर्चा हो रही है।

कार्यक्रम के दौरान जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री का स्वागत एक पौधा भेंट कर किया, तब सीएम नीतीश कुमार ने वह पौधा अचानक ही उनके सिर पर रख दिया। इस अनोखे अंदाज़ को देखकर मंच पर मौजूद लोग कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए। लेकिन, जल्द ही माहौल में हल्कापन आ गया और ठहाकों की गूंज सुनाई देने लगी।

CM Nitish: पहले भी चौंकाते रहे हैं नीतीश कुमारः

यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री ने मंच पर ऐसा कुछ किया हो। अपने अलग और सहज व्यवहार के लिए मशहूर नीतीश कुमार पहले भी कई बार इस तरह के भाव-भंगिमाओं से खबरों में रह चुके हैं। हालांकि उनके ऐसे अंदाज़ को लेकर विपक्ष, खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उन्हें निशाने पर लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब एक बार फिर यह दृश्य उनके लिए राजनीतिक तंज का नया हथियार बन सकता है।

CM Nitish: हाल मौजूद लोग रह गये दंगः

मुख्यमंत्री के इस कदम ने जहां समारोह में मौजूद लोगों को चौंकाया, वहीं एक बार फिर साबित कर दिया कि नीतीश कुमार का अंदाज़ जितना सहज है, उतना ही अप्रत्याशित भी।

इसे भी पढ़ें 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू कार्यालय में मनाया महिला दिवस

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं