छत्तीसगढ़ : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की चालीसवीं वाहिनी लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम चला रही है। इससे स्थानीय जनता में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।
इसके साथ ही स्थानीय लोगों के साथ सौहार्द पूर्ण संबंध भी रहे हैं। इसी कड़ी में नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत भावे के गांव भावे में शनिवार को अनन्त नारायण दत्ता सेनानी 40 वी० वाहिनी भा०ति० सी० पु० बल के मार्ग दर्शन में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक सेनानी (जी०डी०) केशव चन्द्र महत्तो ने किया।
इस कार्यक्रम में गांव के गरीब लोगों के बीच सिलाई मशीन वितरित की गयी। ग्रामवासियों को अपने करीब लाने और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये केशव चन्द्र महत्तो ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम ग्रामवासियों में अपनत्व की भावना विकसित करने की दिशा में कारगर साबित हो रहा है।
कार्यक्रम का मकसद ग्रामीणों के अंदर सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना तथा केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित लाभकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ ग्रामीणों एवं प्रशासन के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है।
सिलाई मशीन मिलने के बाद ग्रामवासियों ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा की और आइटीबीपी के समाज के प्रति योगदान को सराहा।
इस कार्यक्रम के दौरान, भावे सरपंच प्रतिनिधि नंदूराम तथा निरीक्षक सचिन बिष्ट तथा निरीक्षक अशोक कुमार और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में सेना के जवानों के साथ मनायी होली














