बिहार में सीएचओ की परीक्षा रद्द, एग्जाम से पहले ऑडियो और वाट्सएप चैट हुआ वायरल [CHO exam cancelled in Bihar, audio and WhatsApp chat went viral before the exam]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

बिहार,एजेंसियां। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से रविवार को आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की परीक्षा रद्द कर दी गयी है।

प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका को लेकर परीक्षा रद्द की गयी है। आज सोमवार को होने वाली परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी।

पुलिस 12 लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

बता दें कि पटना के 12 परीक्षा केंद्रों में रविवार को 4500 पदों पर सीएचओ की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गयी थी। परीक्षा के पूर्व सीएचओ की परीक्षा से संबंधित ऑडियो और वाट्सएप चैट वायरल हुआ।

इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर जांच करने की बात कही थी। पत्र पर संज्ञान लेते हुए रविवार को पुलिस ने परीक्षा केंद्रों में छापेमारी की।

सूत्रों का दावा है कि पुलिस 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस को परीक्षा में गड़बड़ी होने के कई साक्ष्य मिले हैं।

माना जा रहा है कि इसी साक्ष्य के आधार पर सीएचओ की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया। कुछ परीक्षा केंद्रों को सील किये जाने की भी खबर है

इसे भी पढ़ें

दरभंगा एम्स के लिए बिहार सरकार ने केंद्र को दी 150.13 एकड़ जमीन, जल्द शुरू होगा निर्माण

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं