उत्तर प्रदेश में स्कूल की तरक्की के लिए बच्चे की हत्या [Child murdered for school progress in Uttar Pradesh]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

स्कूल मालिक का तांत्रिक पिता गिरफ्तार

लखनऊ, एजेंसियां। यूपी के हाथरस में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 11 साल के छात्र की हत्या कर दी गई। स्कूल मैनेजर के तांत्रिक पिता ने गला दबाकर बच्चे की हत्या की।

उसका मानना था कि बच्चे की बलि देने से स्कूल की तरक्की होगी। वह शव को कार में डालकर ठिकाने लगाने जा रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

जिस हॉस्टल में हत्या हुई, वहां 600 लोग रहते हैं

घटना 23 सितंबर की है। पुलिस ने इसका खुलासा 26 सितंबर को किया। जांच के दौरान स्कूल के पास काले जादू से जु़ड़ी चीजें मिलीं।

घटना स्कूल के एक हॉस्टल में हुई, जिसमें करीब 600 स्टूडेंट्स रहते हैं। आरोपी ने 6 सितंबर भी हत्या का प्रयास किया था।

डेटा क्या कहता है

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के डेटा के मुताबिक, 2022 में जादू-टोने और अंधविश्वास की वजह से 85 हत्याएं हुई थीं ।

इनमें ज्यादातर मामले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा के थे। देश में 2000 से 2016 तक ऐसी घटनाओं में 2,500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं।

इसे भी पढ़ें

हाथरस हादसे पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा- हाईकोर्ट जाएं

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं