मुख्य चुनाव आयुक्त को मिली जेड सिक्योरिटी, IB से इनपुट मिलने के बाद बढ़ी सुरक्षा

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब जेड सिक्योरिटी के घेरे में रहेंगे।

केंद्र सरकार ने यह कदम IB से इनपुट मिलने के बाद उठाया है। गृह मंत्रालय के द्वारा इस बाबत सूचना जारी की गयी है।

बता दें कि पिछले दिनों लगातार कांग्रेस सहित विपक्ष के नेता ये आरोप लगा रहे हैं कि मुख्य चुनाव आयुक्त केंद्र की बीजेपी सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं।

आरोप है कि राजीव कुमार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ शिकायत मिलने पर तो एक्शन लेते हैं, लेकिन विपक्ष की शिकायतों पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जाता है।

हालांकि पिछले चुनावों में भी चुनाव आयोग पर आरोप लगे थे। इन बातों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने ये निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ें

सखुआ के फूल बता रहे है प्रकृति पर्व सरहुल आ गया है

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं