बंगाल में निवेश के नाम पर 33 लाख की ठगी, आरोपी बिहार से धराया [Cheating of Rs 33 lakh in the name of investment in Bengal, accused arrested from Bihar]

2 Min Read

कोलकाता, एजेंसियां। मोटा मुनाफा मिलने का प्रलोभन देकर एक शख्स से 33,17,700 रुपये निवेश करवाने के बाद सारे रुपये ठगी का मामला साने आया है।

लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बिहार के लखीसराय से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम गौरव कुमार है।

आरोपी लखीसराय जिले के अंतर्गत बरहिया थानाक्षेत्र स्थित वार्ड नंबर-छह संबलगढ़ के दरियापुर गांव का निवासी है।

उसके कब्जे से चार सिमकार्ड जब्त किये गये हैं। आरोपी को कोलकाता लाकर बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया।

यह है मामला

पीड़ित ने गत आठ जनवरी को लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी।

पीड़ित ने कहा कि एक दिन एक अनजान नंबर से फोन आया था, जिसमें ऑनलाइन निवेश करने पर 33 प्रतिशत तक ज्यादा रिटर्न मिलने का प्रलोभन दिया गया।

फोन करने वाले ने खुद का नाम गौरव बताया। वह खुद गारंटर बनने को तैयार था। उसकी बातों पर विश्वास कर पीड़ित ने किस्तों में कुल 33 लाख 17 हजार 700 रुपये का निवेश कर दिया।

जब रिटर्न करने की बारी आयी, तो आरोपी ने उससे संपर्क करना बंद कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी।

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इस तरह से और कितने लोगों को ठगा है, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

बंगाल में लोकल ट्रेन में बच्चा चोर महिला की पिटाई, ट्रेनें बाधित

Share This Article
Exit mobile version