भारत-म्यांमार के बीच मुक्त आवागमन व्यवस्था होगी खत्म, केंद्र सरकार ने किया फैसला

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नयी दिल्ली : भारत-म्यांमार के बीच मुक्त आवागमन व्यवस्था जल्द ही खत्म हो जायेगी। इस संबंध में केंद्र सरकार ने फैसला किया है।

इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र ने देश की आंतरिक सुरक्षा और पूर्वोत्तर राज्यों की जनसांख्यिकीय संरचना को बनाए रखने के लिए भारत-म्यांमार मुक्त आवागमन व्यवस्था को खत्म करने का फैसला किया है।

अमित शाह ने कहा, चूंकि विदेश मंत्रालय फिलहाल इसे खत्म करने की प्रक्रिया में है, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एफएमआर को तत्काल निलंबित करने की सिफारिश की है।

शाह ने एक्स पर कहा, “हमारी सीमाओं को सुरक्षित करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है।

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने फैसला किया है कि देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और म्यांमा की सीमा से लगे भारत के पूर्वोत्तर राज्यों की जनसांख्यिकीय संरचना को बनाए रखने के लिए भारत और म्यांमार के बीच मुक्त आवाजाही व्यवस्था (एफएमआर) को खत्म कर दिया जाएगा।

यह घोषणा शाह के इस बयान के दो दिन बाद आई कि भारत ने पूरी 1,643 किलोमीटर लंबी भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने का फैसला किया है।

सीमा पर बाड़ लग जाने से अवैध घुसपैठ को रोका जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें

भाजपा ने विपक्ष शासित राज्यों के खिलाफ जंग छेड़ रखी है : अरविंद केजरीवाल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं