महाराष्ट्र चुनाव में किया प्रचार, अब बिग बॉस 18 में घूम मचाएंगे डॉली चायवाला? घर के अंदर दिखा पॉपुलर अंदाज [Campaigned in Maharashtra elections, now Dolly Chaiwala will create a stir in Bigg Boss 18? Popular style seen inside the house]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई ,एजेंसियां। सोशल मीडिया सेंसेशन और वायरल किंग ‘डॉली चायवाला‘ हाल ही में महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में प्रचार करते नजर आए थे।

अब महाराष्ट्र के सियासी गलियारों से निकलकर डॉली चायवाला ने बिग बॉस 18 के घर में एंट्री ले ली है। डॉली चायवाला अब जल्द ही बिग बॉस के घर में अपने परिचित अंदाज में चाय बनाते नजर आने वाले हैं।

डॉली चायवाला ने खुद इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में डॉली चायवाला सलमान खान के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही डॉली चायवाला ने बिग बॉस के घर में अपने परिचित अंदाज में चाय बनाकर भी कंटेस्टेंट को पिलाई है।

वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए घर में देंगे दस्तक

डॉली चायवाला हाल ही में महाराष्ट्र चुनावों में भाजपा की तरफ से प्रचार करते दिखे थे। सोशल मीडिया पर वायरल रहने वाले डॉली चायवाला को अब ग्लैमर की दुनिया ने आमंत्रित किया है।

डॉली चायवाला अब बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तहत एंट्री लेने वाले हैं। इससे पहले बिग बॉस में कशिश कपूर और दिग्विजय राठी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री बीते हफ्ते ली थी।

अब इस हफ्ते फिर से वाइल्ड कार्ड एंट्री का धमाका देखने को मिलने वाला है। साथ ही सलमान खान भी शो के होस्ट के तौर पर बिग बॉस के सेट पर लौटने वाले हैं। डॉली चायवाला की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में सलमान खान भी स्टेज पर नजर आने वाले हैं

इसे भी पढ़ें

‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे का महाराष्ट्र BJP में विरोध

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं