एप्पल में अब कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी, एंड्रॉयड में पहले से मौजूद [Call recording facility will now be available in Apple, already present in Android]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। एप्पल में अब कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही, इस रिकॉर्डेड कॉल का ट्रांसक्रिप्शन भी नोट्स में पढ़ सकेंगे।

मैकरयूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एपल का आईओएस 18.1 एआई-पावर्ड ये फीचर लेकर आया है।

बाएं कोने में दिखेगा नया रिकार्ड बटन

बीटा तक पहुंच वाले यूजर को ऑडियो लॉग रखने के लिए अपने कॉल स्क्रीन के ऊपरी-बाएं कोने में नया ‘रिकॉर्ड’ बटन दिखेगा।

वहीं, एंड्रॉयड फोन की बात करें तो एंड्रॉयड में यह फीचर काफी पहले से ही मौजूद है।

इसे भी पढ़ें

WWDC 2024 में एपल ने पेश किया Apple Intelligence, होश उड़ा देंगे इसके फीचर्स

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं