राज्यसभा में मनु सिंघवी की सीट से 500 की गड्डी मिली, खड़गे-भाजपा सांसद भिड़े, हंगामा [Bundle of Rs 500 found from Manu Singhvi’s seat in Rajya Sabha, Kharge and BJP MPs clash, ruckus]

IDTV Indradhanush
4 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। राज्यसभा में आज शुक्रवार को भारी हंगामा हुआ. विपक्ष के एक सांसद के बेंच पर नोटों के बंडल मिलने पर जमकर हंगामा हुआ।

हंगामा होने का कारण यह था कि सभापति धनखड़ ने जानकारी दी कि एक रूटीन एंटी सेबाटोज जांच के दौरान कल गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद करेंसी नोट की गड्डी(500 के नोट) सीट नंबर 222 से बरामद की गयी है।

यह सीट कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी के नाम है। वे तेलंगाना से राज्यसभा सांसद हैं। सभापति ने कहा, इसकी जांच की जा रही है। इस पर विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आप कह भी रहे हैं कि मामले की जांच चल रही है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, खबर की ऑथेंटिसिटी नहीं हो जाती, आपको (सभापति) किसी का नाम नहीं लेना चाहिए।

सीट किसी सदस्य ने नाम अलॉट है तो उसका नाम लेने में क्या गलत है

इसका जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, जब किसी की सीट से यह मिली है और वह सीट किसी सदस्य ने नाम अलॉट है तो उसका नाम लेने में क्या गलत है। खड़गे ने कहा कि मेरा निवेदन केवल इतना है कि जब तक मैटर की जांच हो रही है

तबतक किसकी सीट से मिला है। बंडल उसका नाम नहीं बोलना चाहिए। खड़गे के बयान पर सत्ता पक्ष ने शोरशराबा शुरू कर दिया. इस पर खडगे बरस पड़े। कहा कि आप सब झूठे हो, क्या हम ऐसा कर सकते हैं।

ऐसा चिल्लर काम कर देश को बदनाम कर रहे हो.इस पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, किसी बात पर आप तेजी दिखाओं और किसी मुद्दे पर आप मिट्टी डालो, ये ठीक नहीं है। हमारे विपक्ष के नेता(खड़गे) वरिष्ठ नेता हैं।

मैं उनसे उम्मीद कर रहा था कि जांच हो और अच्छे तरीके से हो, मैं भी वकील हूं। सच सबके सामने आना चाहिए। पीयूष गोयल ने कहा कि ये फेक नैरेटिव बनाने की कोशिश करते हैं, ये विदेशी ताकतों की रिपोर्ट पर हंगामा करते हैं।

लोकसभा की कार्यवाही सोमवार, 9 दिसंबर की सुबह तक के लिए स्थगित

इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गयी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जैसे ही आसन पर आये, सदस्यों ने जय संविधान के नारे लगाने शुरू कर दिये। इस पर स्पीकर भड़क गये औरकहा कि आप सदन नहीं चलाना चाहते? सदन गरिमा से चलेगा।

12 बजे के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शेट्टी के साथ होने को लेकर सवाल किया कि क्या उन्होंने जॉर्ज सोरोस से पैसा लिया है. इस पर फिर हंगामा शुरू हो गया। मामला शांत न होते देख कारण ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही सोमवार, 9 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इसे भी पढ़ें

संसद में सिंघवी की सीट से कैश मिला, सभापति ने जानकारी दी तो कांग्रेस की आपत्ति

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं