डाक विभाग में ग्रामीण सेवक के पद पर बंपर बहाली, ऐसे करें आवेदन [Bumper reinstatement to the post of Gramin Sevak in Postal Department, apply like this]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। बेरोजगार युवाओं के लिए डाक विभाग में बंपर बहाली निकली है। ग्रामीण डाक सेवक पद पर 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती निकली है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रामीण डाक सेवक पद पर 44,228 वैकेंसी है। इस वैकेंसी के तहत सर्किल वाइज भर्ती होगी।

ये नियुक्तियां आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर, पंजाब, राजस्थान, तमिलानाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में होंगी।

कौन कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती के लिए उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। ग्रामीण डाक सेवक पद पर चयन 10वीं कक्षा की मेरिट के आधार पर होगी।

इसके लिए आवेदन 15 जुलाई से शुरू हो गया है। आवेदन डाक विभाग की वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर करना है। इसके लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।

वेतन

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में दो पद हैं- असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और ब्रांच पोस्ट मास्टर. असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर का वेतनमान 10,000/-से 24,470/- रुपये है। जबकि ब्रांच पोस्टमास्टर का वेतनमान 12,000/- से 29,380/- रुपये है।

योग्यता

आवेदकों के लिए 10वीं पास की योग्यता रखी गई है। 10वीं में गणित और अंग्रेजी विषय होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें

India Post Recruitment 2024:डाक विभाग ने 10वीं पास युवाओं के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं