तेलुगु स्टार नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर बुलडोजर चला [Bulldozer hits Telugu star Nagarjuna’s convention center]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

हैदराबाद में झील की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप, 6.69 एकड़ में बना था

हैदराबाद, एजेंसियां। तेलुगु स्टार नागार्जुन के हैदराबाद स्थित अवैध एन कन्वेंशन सेंटर को शनिवार को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। उन्होंने यह सेंटर रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास माधापुर में हाईटेक सिटी के पास बनाया था।

एक्टर पर आरोप था कि उन्होंने इस सेंटर का अवैध निर्माण झील की जमीन पर कराया था।

हैदराबाद आपदा राहत एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (HYDRA) की टीम ने आज सुबह इसे गिरा दिया।

नागार्जुन ने जताई नाराजगी

उधर, नागार्जुन ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘अगर कोर्ट इसे तोड़ने का फैसला देता, तो मैं खुद इसे तोड़ देता। मुझे उम्मीद है कि अफसरों की इस गलत कार्रवाई पर कोर्ट से हमें राहत मिलेगी।’

इसे भी पढ़ें

पहले नागार्जुन अब धनुष के बाउंसर्स ने फैंस को धकेला, भड़के लोग

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं