BPSC विरोध प्रदर्शनः जेल भेजे गए प्रशांत किशोर, कंडीशनल बेल लेने से किया इनकार [BPSC protest: Prashant Kishore sent to jail, refused to take conditional bail]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

बोले- रुके तो कइयों का मन बढ़ेगा, जेल से अनशन करूंगा

पटना, एजेंसियां। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में पटना के बेऊर जेल भेजा है। उन्होंने कहा कि ‘रुकना नहीं है, मैं रुकूंगा, रुका तो कइयों का मन बढ़ेगा। जेल से अनशन जारी रहेगा।’

सुबह 4 बजे हुए थे गिरफ्तार

पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पुलिस ने सोमवार सुबह 4 बजे गिरफ्तार किया था। वो 2 जनवरी की शाम 5 बजे से BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर थे।

जमानत मिली, पर प्रशांत तैयार नहीं हुए

पटना सिविल कोर्ट में उनकी पेशी हुई। SDJM आरती उपाध्याय की कोर्ट से उन्हें 25 हजार के निजी मुचलके पर बेल मिली। कोर्ट में पेशी के दौरान प्रशांत किशोर ने खुद बहस की।

उन्होंने जज को बताया कि किस तरीके से पुलिसिया बर्बरता की गई। कोर्ट से जमानत मिली, लेकिन प्रशांत किशोर सशर्त जमानत लेने के लिए तैयार नहीं हुए।

प्रशांत किशोर ने PR बॉन्ड पर साइन नहीं किए। उनकी ओर से जुडिशियल कस्टडी की मांग की गई।

दरअसल कोर्ट ने कहा है कि ‘आगे से ऐसी कोई भी काम नहीं करेंगे जिसकी वजह से आम लोगों को दोबारा परेशानियों का सामना करना पड़े।‌’ पीके इसका विरोध कर रहे हैं। जज अपने फैसले पर कायम हैं।

इसे भी पढ़ें

BPSC के खिलाफ प्रदर्शनः प्रशांत किशोर को जमानत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं