BPSC Exam Protest: प्रशांत किशोर ने चुप्पी साधी, डॉक्टर की सलाह पर आंदोलन जारी रखने की योजना पर विचार [BPSC Exam Protest: Prashant Kishore remained silent, considering the plan to continue the movement on the advice of the doctor]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी परीक्षार्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने रविवार को कुछ समय तक मीडिया से बात की, लेकिन अब डॉक्टरों ने उन्हें चुप रहने की सलाह दी है।

इससे पहले वे आंदोलनकारी छात्रों को उत्साहित करने और मीडिया से संवाद करते रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य के ख्याल से अब उन्होंने चुप्पी साध ली है।

प्रशांत किशोर ने राजनीतिक नेताओं से की अपील

आमरण अनशन के चौथे दिन, प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह आंदोलन किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि बिहार की खराब व्यवस्था के खिलाफ है। उन्होंने राजनीतिक नेताओं, जैसे तेजस्वी यादव और राहुल गांधी से अपील की कि वे इस आंदोलन में शामिल हों। उन्होंने कहा, “अगर युवा नेतृत्व करना चाहते हैं, तो मैं उनका समर्थन करूंगा और पीछे हटने को तैयार हूं।”

बिहार के भविष्य को लेकर किया संघर्ष का आह्वान

प्रशांत किशोर ने इस संघर्ष को बिहार की व्यवस्था सुधारने के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ बीपीएससी की नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य के लिए है। युवाओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, “हम सत्याग्रह के मार्ग पर चलकर बिहार की व्यवस्था को सुधारने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें

बीपीएससी अभ्यर्थियों का गांधी मैदान में प्रदर्शन, प्रशांत किशोर भी हुए शामिल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं