भाजपा ने मोदी को मिल रहे जन समर्थन को दर्शाता नया प्रचार वीडियो जारी किया

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए ‘तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’ गीत पर आधारित एक नया वीडियो जारी किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए विविध पृष्ठभूमि वाले लोगों के समर्थन को दर्शाने के लिए 12 विभिन्न भारतीय भाषाओं में इस गीत को प्रस्तुत किया गया है।

भाजपा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘देश के हर कोने से, विविध पृष्ठभूमि के लोग, हर भाषा में बोल रहे हैं और एक स्वर में कह रहे हैं – हमारे सामूहिक सपनों ने उड़ान भरी है।’’

गीत में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद से लोगों की उम्मीदों को कैसे पूरा किया है।

पार्टी ने कहा, ‘‘सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।’’

इसे भी पढ़ें

पूजा निषाद पर अरविंद अकेला कल्लू ने उड़ाई करेंसी- लहराया पिस्टल, वीडियो हुआ वायरल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं