नयी दिल्ली, एजेंसियां: दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं विधायक सत्येंद्र जैन की ओर से दायर मानहानि मामले में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को नोटिस जारी किया।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने ‘सत्येंद्र कुमार जैन बनाम बांसुरी स्वराज एवं अन्य’ से संबंधित मामले की सुनवाई के बाद कहा, “इस अदालत ने सम तिथि के अलग आदेश के तहत यह राय दी है
कि धारा 223(1) बीएनएसएस के प्रावधान के अनुसार प्रस्तावित अभियुक्तों को धारा 223 बीएनएसएस के तहत शिकायतकर्ता और अन्य गवाहों के बयान दर्ज करने से पहले नोटिस जारी किया जायेगा।”
इसे भी पढ़ें

