बीजद ने नौ लोकसभा और 72 विधानसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया

IDTV Indradhanush
2 Min Read

भुवनेश्वर, एजेंसियां : बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बुधवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए नौ और ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 72 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

ओडिशा में लोकसभा की 21 और विधानसभा की 147 सीट हैं।

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ-साथ चार चरणों ( 13, 20,25 मई व एक जून को) में मतदान के साथ संपन्न होंगे।

बीजद की इस सूची में दो बड़े परिवर्तन देखने को मिले हैं इसमें से सबसे पहला नाम बीजद के संगठन मंत्री प्रणव प्रकाश दास का है।

प्रणव प्रकाश दास को बीजद सुप्रीमो ने सम्बलपुर से धर्मेन्द्र प्रधान के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है।

प्रणव प्रकाश दास बीजद में नंबर दो के नेता माने जाते हैं।

प्रणव प्रकाश दास जाजपुर जिले से आते हैं, मगर पार्टी ने उन्हें सम्बलपुर लोकसभा सीट से धर्मेन्द्र प्रधान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है।

वहीं, भुवनेश्वर में बीजद सुप्रीमो ने कांग्रेस के भुवनेश्वर जटनी विधानसभा से वरिष्ठ विधायक सूर राउतराय के बेटे मन्मथ राउतराय को चुनाव मैदान में उतारा है।

मन्मथ राउत आज ही बीजू जनता दल में शामिल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें

भाजपा से मुकाबले के लिए एजेंडा तय करने में वाम सबसे आगे : येचुरी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं