दीपावली के बाद बिहार की हवा हुई और प्रदूषित, 300 पार हुआ 3 बड़े शहरों का AQI [Bihar’s air becomes more polluted after Diwali, AQI of 3 big cities crosses 300]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना सहित कई शहरों की हवा लगातार खतरनाक हो रही है। दिवाली के बाद इन शहरों की हालत और बिगड़ी है। 1 नवंबर को पटना, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। इन राज्यों का AQI 300 पार हुआ है।

सबसे प्रदूषित शहर पटना:

इस दौरान बिहार का सबसे प्रदूषित शहर पटना रहा, जहां AQI 385 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मुजफ्फरपुर के बुद्धा कॉलोनी में शुक्रवार को AQI 338 तक पहुंच गया।
प्रमुख शहरों के हवा की स्थिति (AQI)
छपरा- 220
आरा- 74
मुंगेर- 216
सिवान- 233
मोतिहारी- 137
गया- 218
पूर्णिया- 249
हाजीपुर- 307
औरंगाबाद- 116
बेगूसराय- 248
भागलपुर- 284
बक्सर- 184
अररिया- 294

इसे भी पढ़ें

बिहार : आरसीपी सिंह ने बनाई नई पार्टी “आशा” 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं