बिहारः रिजॉर्ट में शराब के साथ होली सेलिब्रेशन कर डाक्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार [Bihar: Police arrested doctors for celebrating Holi with alcohol in a resort]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब पार्टियां जारी हैं। पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में पुलिस ने छापेमारी कर 3 मशहूर डॉक्टरों को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया।

यह छापेमारी तब की गई जब पुलिस को सूचना मिली कि नकटी भवानी के पास एक रिजॉर्ट में शराब पार्टी चल रही है। इस पार्टी में बार-बालाएं भी मौजूद थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3 डॉक्टरों को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया।

इनकी पहचान डॉ अजय कुमार, डॉ रणविजय कुमार और डॉ संदीप कुमार के रूप में हुई है। डॉ अजय कुमार समस्तीपुर के रहने वाले हैं और पटना में एक निजी अस्पताल चलाते हैं। डॉ रणविजय कुमार भी समस्तीपुर के निवासी हैं।

डॉ संदीप कुमार छपरा के रहने वाले हैं। जानीपुर थाना प्रभारी बलबीर सिंह के मुताबिक गिरफ्तार डॉक्टरों की मेडिकल जांच कराई गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गयी। इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। हालांकि कुछ अन्य लोग भी मौके पर थे, लेकिन उनकी शराब पीने की पुष्टि नहीं होने पर उन्हें छोड़ दिया गया।

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाईः

पटना के सीनियर एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रिजॉर्ट में छापेमारी की गयी थी, जहां शराब पार्टी चल रही थी। उन्होंने कहा कि मौके से शराब की बोतलें भी बरामद की गयी हैं। पुलिस अब रिजॉर्ट के मालिक और अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें

बस में तहखाना बनाकर करते थे शराब तस्करी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं