बिहारः शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, 18 घर जलकर खाक [Bihar: Fire started due to short circuit, 18 houses burnt to ashes]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

दीपावली के दिन हुआ हादसा

मुजफ्फरपुर, एजेंसियां। बिहार के मुजफ्फरपुर में दीपावली के दिन एक बड़े हादसे ने करीब 18 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। यहां कटरा थानाक्षेत्र के धनौर गांव में शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी आग की वजह से 18 घर जलकर राख हो गए।

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। इसके बाद आग ने आस-पास के कई घरों को अपनी चपेट में लेकर लोगों के समझने से पहले ही बड़ा नुकसान कर दिया।

10 लाख के नुकसान का अनुमानः

इस अग्निकांड में अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, आस-पास के लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दी गई।

लेकिन, फायर ब्रिगेड की टीम के समय से नहीं पहुंचने के कारण कई घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में लोगों ने अपने मवेशियों को बचाया।

ग्रामीणों की मदद से पाया आग पर काबूः

कटरा थानाध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि यह भयावह अग्निकांड बिजली के शॉर्ट-सर्किट की वजह से हुआ है, जिसमें करीब 18 घर जलकर राख हो गए। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी, लेकिन टीम को आने में हुई देरी के कारण करीब डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गए।

बहरहाल, इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। घटना का पता चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस पूरे मामले की जानकारी अंचल अधिकारी को दी गई है।

इसे भी पढ़ें

बिहारः मुजफ्फरपुर स्टेशन से 12 करोड़ की कोकीन जब्त

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं