बिहारः 40 लाख रुपये के पुराने 1000 और 500 रुपये के नोटों की खेप धराई [Bihar: Consignment of old Rs 1000 and Rs 500 notes worth Rs 40 lakh seized]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। बिहार के गोपालगंज में होली के मद्देनजर सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। यहां बलथरी चेकपोस्ट पर एक बस की तलाशी में पुलिस को 40 लाख रुपये के पुराने 1000 और 500 रुपये के नोटों की खेप मिली है।

ये नोट पहले ही सरकार द्वारा अमान्य घोषित किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि शराब तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान पुलिस ने यह चौंकाने वाली बरामदगी की।

वाहनों की चल रही चेकिंगः

जानकारी के अनुसार, यूपी से बिहार आने वाले वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है। इसी दौरान एक बस को रोका गया और यात्रियों के बैग की जांच की गई। इसमें से पुराने नोटों से भरा एक बैग बरामद हुआ।

इसके बाद पुलिस ने बस के ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि पता चल सके कि इन नोटों की खेप कहां से आई और इनका मकसद क्या था। नोटों की बरामदगी ने खड़े किए कई सवालः

वहीं, इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि नोटबंदी के इतने साल बाद भी इतनी बड़ी मात्रा में पुराने नोट कहां से आ रहे हैं।

क्या यह किसी अवैध नेटवर्क का हिस्सा हैं या फिर इन्हें किसी विशेष उद्देश्य के लिए बिहार लाया गया था। फिलहाल पुलिस इन नोटों की जांच कर रही है। इसके साथ ही बिहार पुलिस मामले के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाने में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें

नोटबंदी के बाद 98% पैसा वापस आया तो काला धन कहां गया? जस्टिस बी.वी. नागरत्ना

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं