बिहारः निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के घर पर हमला [Bihar: Attack on the house of independent MLA Shankar Singh]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

तोड़फोड़ से मचा हड़कंप

पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में बेलगाम अपराधियों ने निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के घर पर हमला किया है। इसके बाद एक बार फिर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, रुपौली विधानसभा से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के घर पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने हमला किया है। इस हमले में अपराधियों ने विधायक के घर के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके साथ ही उनकी नेम प्लेट भी तोड़ डाली। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

परिवार के साथ बाहर गए थे विधायकः

घटना उस वक्त घटी जब विधायक शंकर सिंह अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। जब विधायक घर वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर के मुख्य द्वार पर तोड़फोड़ की गई है। साथ ही वहां का माहौल काफी उथल-पुथल भरा हुआ था।

सचिवालय थाना में मामला दर्जः

जानकारी हो कि शंकर सिंह ने पिछले साल उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ जातियों को अपना समर्थन दिया था। अब उनके घर पर यह हमलावार घटना हुई है।

विधायक ने इस मामले की शिकायत सचिवालय थाना में दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हालांकि, अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस CCTV फुटेज की मदद से जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है।

इसे भी पढ़ें

आ गया भारत पोल, अपराधियों की उड़ेगी नींद

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं