पटना में 17 अप्रैल को महागठबंधन की बैठक, तय होगी चुनावी रणनीति और मुख्यमंत्री पद का चेहरा [Mahagathbandhan meeting will be held in Patna on April 17, election strategy and face for the post of Chief Minister will be decided]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Bihar assembly elections:

पटना, एजेंसियां। बिहार की सियासत में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन ने 17 अप्रैल को पटना में एक अहम बैठक बुलाई है, जो राज्य की राजनीति में निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है। इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर लंबे समय से चल रहे गतिरोध पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

Bihar assembly elections: तेजस्वी बनेंगे सीएम का फेस? कांग्रेस के रुख पर असमंजस

महागठबंधन के प्रमुख घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर मतभेद साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। आरजेडी ने पहले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर रखा है।

वहीं, कांग्रेस इस पर सहमत नहीं दिख रही है और उसका कहना है कि चुनाव के बाद सीएम फेस तय होगा। बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु इस मुद्दे पर स्पष्ट रूप से अपनी राय रख चुके हैं।

Bihar assembly elections: शामिल होंगे आरजेडी, कांग्रेस, वाम व अन्य घटक दलों के नेता

इस बैठक में महागठबंधन में शामिल आरजेडी, कांग्रेस, वाम दलों और अन्य घटक दलों के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। यह बैठक न केवल चुनावी रणनीति, बल्कि गठबंधन की एकता और भविष्य की रूपरेखा तय करने के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है।

बैठक में तेजस्वी यादव और कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के बीच सीधे संवाद की संभावना है। माना जा रहा है कि बैठक में सीट शेयरिंग फॉर्मूला, चुनावी मुद्दों, और सीएम फेस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

पीएम मोदी का बिहार दौरा: 24 अप्रैल को मधुबनी में करेंगे शिलान्यास और देंगे चुनावी संदेश 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं