पलामू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नकदी के साथ 3 गिरफ्तार [Big police action in Palamu, 3 arrested with huge amount of brown sugar and cash]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

चैनपुर, एजेंसियां। पलामू जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत मंगरदाहा घाटी से सोमवार को एक सफेद रंग की कार से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नकदी बरामद की है।

पुलिस ने कार के चालक मनीष सिंह सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी मनीष सिंह गढ़वा से 3 लोगों के साथ 700 ग्राम ब्राउन शुगर और 8 लाख 89 हजार रुपए नकद लेकर निकला था।

इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग के कार से 3 लोग ब्राउन शुगर और नकद लेकर जा रहे हैं। पुलिस के वरीय अधिकारी के निर्देश पर चैनपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान गढ़वा की ओर से आ रही सफेद रंग की कार की चेकिंग के दौरान ड्राइवर की बगल वाली सीट की डिक्की से ब्राउन शुगर की 100-100 ग्राम की 3 पुड़िया मिली। सीट के नीचे एक बैग में रखी नकदी भी बरामद हुई।

इसे भी पढ़ें

रांची में बिक रहा नई किस्म का ब्राउन शुगर, पुलिस ने किया जब्त, जांच में जुटी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं