नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, इस विभाग में निकलने वाली है बंपर बहाली [Big decision of Nitish cabinet, bumper reinstatement is going to come in this department]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना,एजेंसियां। पटना में नीतीश कैबिनेट की आज 11.30 बजे से चल रही बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट के बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 36 एजेंडे पर मुहर लगी।

नीतीश कैबिनेट ने परिवहन विभाग में खाली पड़े कई पदों पर बहाली की मुहर लगा दी है, जिससे जल्द ही विभाग में भर्ती होने की उम्मीद है।

कुल 36 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति

नीतीश कैबिनेट ने खेल, श्रम संसाधन, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, पर्यटन, पंचायती राज, राजस्व एवं भूमि सुधार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा, वित्त, वाणिज्य कर, उद्योग, ऊर्जा, योजना एंव विकास, कला संस्कृति एवं युवा, खान एवं भूतत्व,स्वास्थ्य और गृह विभाग से जुड़े कुल 36 प्रस्तावों को स्वीकृति दी है।

4315 नए पद पर होगी बहाली

नीतीश कैबिनेट ने इस प्रस्ताव में परिवहन विभाग में लिपिक के 102 पदों पर बहाली, पटना जू में बंद पड़ी ट्रेन फिर से चलने के प्रस्ताव, CM होम स्टे प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी गई है।

पीएमसीएच में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के मानकों के हिसाब से 4315 नए पद पर बहाली होगी। साथ ही स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में नौकरी देने का फैसला लिया है।

हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय का पुनर्गठन किया जाएगा। मुंबई में निवेश आयुक्त कार्यालय खोला जाएगा। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 से योजना मद से गैर योजना मद में पैसे दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें

बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 21 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं