बदलापुर यौन शोषण केसः स्कूल प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी गिरफ्तार [Badlapur sexual abuse case: School president and secretary arrested]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई

मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में दो बच्चियों से यौन शोषण मामले में पुलिस ने स्कूल प्रेसिडेंट उदय कोटवाल और सेक्रेटरी तुषार आप्टे को गिरफ्तार किया है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 1 अक्टूबर को कोतवाल और आप्टे की अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी। ठाणे क्राइम ब्रांच दोनों को SIT को सौंपेगी, जो पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह है मामलाः

बदलापुर में 12 और 13 अगस्त को स्कूल के गर्ल्स वॉशरूम में एक स्वीपर ने किंडरगार्टन में पढ़ने वाली 3 और 4 साल की दो बच्चियों का यौन शोषण किया था।

मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस ने 17 अगस्त को गिरफ्तार किया था। 23 सितंबर को पुलिस एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई।

एनकाउंटर को लेकर कोर्ट ने उठाये सवालः

मुख्य आरोपी के एनकाउंटर मामले में आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। 25 सितंबर को पिछली सुनवाई ने कोर्ट ने एनकाउंटर को लेकर कई सवाल उठाए थे।

कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा था- हम कैसे मान लें कि 4 अफसर एक आरोपी को संभाल नहीं पाए। हथकड़ी भी लगी थी, अगर सेल्फ डिफेंस जैसी स्थिति थी तो आरोपी के पैर पर गोली मारते हैं, सिर में नहीं।

बेंच ने कहा- अगर गोली चलाने वाला अफसर असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर है, तब वह यह नहीं कह सकता कि उसे रिएक्ट कैसे करना है, इसकी जानकारी नहीं थी। उसे पता होना चाहिए कि फायर कहां करना है।

इसे भी पढ़ें

हाईकोर्ट बोला- बदलापुर की घटना को एनकाउंटर मानना मुश्किल, रिपोर्ट बताती है गोली सिर पर मारी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं