NCP अजित गुट में शामिल हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी, बांद्रा ईस्ट सीट से बनाया उम्मीदवार [Baba Siddiqui’s son Zeeshan Siddiqui joins NCP Ajit faction, made candidate from Bandra East seat]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई।एजेंसियां। बाबा सिद्दीकी के मौत के बाद बेटे जीशान सिद्दीकी NCP अजित गुट में शामिल हो गये है।NCP ने बांद्रा पूर्व से जीशान सिद्दीकी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।

जीशान सिद्दीकी ने कहा कि महाविकास आघाड़ी ने अपना टिकट घोषित किया। लेकिन अपनी सीटिंग सीट शिवसेना (UBT) को दे दी, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

पिछले कई दिनों से कांग्रेस, महाविकास आघाड़ी के कुछ नेता मेरे संपर्क में थे। कुछ कह रहे थे कि वे इसे निर्विरोध बनाएंगे। कुछ कह रहे थे कि आपको इंतजार करना चाहिए लेकिन धोखा देना उनके (कांग्रेस) स्वभाव में है।

डिप्टी CM डॉ.प्रेमचंद बैरवा की संवेदनशीलता से मिली हजारों कार्मिकों को राहत, रोडवेज में आज जारी हुआ सितंबर महीने का वेतन

इस कठिन समय में, मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और NCP पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए धन्यवाद देता हूं. मेरे पिताजी का अधूरा सपना था

कि हमें यह सीट जीतनी है। हमें लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना है। इस लड़ाई को लड़ते हुए उनकी हत्या हुई और मेरी रगों में उनका खून है। और मैं आगे भी उनकी लड़ाई लड़ता रहूंगा। हम बांद्रा ईस्ट की सीट रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे।

इसे भी पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव- NCP अजित गुट की पहली लिस्ट में 38 नाम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं