बाबा सिद्दीकी मर्डर केस- पुलिस का खुलासा-शूटर्स ने 3 महीने प्लान बनाया [Baba Siddiqui murder case- Police revealed- Shooters made a plan for 3 months]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

यूट्यूब से फायरिंग सीखी, कई बार बाबा के घर गए

मुंबई, एजेंसियां। NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश 3 महीने पहले ही बन रही थी। आरोपी कई बार बिना हथियार के बाबा के घर भी गए थे। यह खुलासा मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार रात किया।

पुणे में बना था प्लानः

पुलिस के मुताबिक पूरी प्लानिंग पुणे में की गई। शूटर गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर शूटिंग सीखी थी। ये लोग मुंबई में बिना मैगजीन के शूटिंग प्रैक्टिस करते थे।

12 अक्टूबर की रात बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे बेटे जीशान के बांद्रा में बने दफ्तर में थे। बाहर निकलते ही उन पर 6 गोलियां चलाई गईं थीं।

4 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरारः

वारदात के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। चौथा आरोपी हरीश बालकराम 15 अक्टूबर को बहराइच से पकड़ा गया। 3 अब भी फरार हैं। मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने ली है।

15 से ज्यादा लोगों के बयान दर्जः

मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक 15 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें घटना के वक्त मौजूद कई चश्मदीद गवाह भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें

बाबा सिद्दीकी मर्डर का आरोपी बोला-बेटा जीशान भी था टारगेट, ऑर्डर था- जो मिले, गोली मार दो

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं