बरेली, एजेंसियां। UP के बरेली में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फेसबुक के माध्यम से दी गई धमकी में ‘सिर तन से जुदा’ करने की बात कही गई है।
इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने बरेली के आंवला कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। कहा गया है कि सनातन धर्म के गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फोटो लगाकर अशोभनीय तरह से एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
इसमें सिर तन से जुदा का ऑडियो भी लगाया गया है। इस वीडियो से हिंदूओं की भावनाएं आहत हुई है। इसके चलते सैकड़ो की संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक साथ आंवला कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा किया है।
उन्होंने पुलिस अधिकारी से FIR दर्ज करने की मांग करते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने धमकी देने के आरोप में फैज रजा नाम के शख्स के खिलाफ 505(2) धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
वहीं, इस पूरे मामले में हिंदू संगठन के नेता ने कहा कि फैज रजा ने फेसबुक पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का फोटो लगाकर उनका सिर तन से जुदा करने और अशब्द भाषा के प्रयोग करते हुए स्टेट्स लगाया है।
इसमें सिर तन से जुदा का गाना भी शामिल है। उसकी पोस्ट पर कुछ और लोगों ने भी अभद्र टिप्पणी की है। इन सब हरकतों से माहौल खराब हो सकता है।
इसलिए आरोपी पर सख्त कार्रवाई किया जाए। बता दें कि इससे पहले भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी मिल चुकी है। ऐसे में उनके साथ सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर सतर्क है।
इसे भी पढ़ें
आज मनेगा गणगौर महोत्सव और माहेश्वरी भवन में लगेगा गणगौर मेला

