महाकुंभ की समाप्ति पर योगी ने सफाईकर्मियों के किया भोजन [At the end of Maha Kumbh, Yogi served food to the cleaning workers]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मोदी बोले- कोई कमी रही हो तो माफ करना

प्रयागराज, एजेंसियां। CM योगी महाकुंभ के समापन कार्यक्रम में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने अरैल घाट पर झाड़ू लगाई, गंगा से कचरा निकाला और गंगा पूजन भी किया।

योगी ने सफाईकर्मियों के साथ खाना खाया। वहीं PM मोदी ने महाकुंभ पर ब्लॉग लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि इतना विशाल आयोजन आसान नहीं था। श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी रह गई हो, तो मैं जनता से क्षमा प्रार्थी हूं।

योगी के तीन बड़े ऐलानः

स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार बोनस मिलेगा। जिन स्वच्छता कर्मियों को 8 से 11 हजार रुपए महीने के मिलते थे, अप्रैल से बढ़कर 16 हजार मिलेंगे। 5 लाख का बीमा होगा।
नाविकों का रजिस्ट्रेशन होगा। 5 लाख का बीमा होगा। गरीब नाविकों को नाव खरीदने के लिए पैसा दिया जाएगा।

महाकुंभ में ड्यूटी देने वाले 75 हजार जवानों को हफ्ते भर की छुट्‌टी मिलेगी। 10 हजार रुपए स्पेशल बोनस दिया जाएगा। महाकुंभ सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

महाकुंभ संपन्न, रिकॉर्ड 66 करोड़ लोग पहुंचे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं