भूकंप के झटकों से कांपे असम [Assam trembled due to earthquake]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

घरों से बाहर आए लोग

नई दिल्ली, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के डोडा और असम के उदलगुड़ी में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। जम्मू में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 रही वहीं असम में यह तीव्रता 4.2 रही।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि डोडा जिले में सुबह 6.14 बजे रिक्टर पैमाने पर 4 तीव्रता का भूकंप आया।

धरती की सतह से 15 किमी अंदर आया भूकंपः

भूकंप धरती की सतह से 15 किलोमीटर अंदर आया। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, लोग दहशत में आकर घरों से बाहर आ गए।वहीं असम के उदलगुड़ी जिले में 4.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया।

दहशत में हैं लोगः

हालांकि दोनों राज्यों में जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन जोरदार झटके लगने से लोग दहशत में हैं। बता दें कि शनिवार को दोपहर के करीब साढ़े 3 बजे हिमाचल प्रदेश की धरती भूकंप के झटकों से डोल गई थी। शिमला जिले में रिक्टर स्केल पर 3 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, शिमला में आया भूकंप काफी हल्का था।

इसे भी पढ़े

जम्मू-कश्मीर में कल सरकार गठन का दावा पेश होगा, 13 या 14 अक्टूबर को शपथ ग्रहण संभव 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं