रांची में आगजनी : 12 से अधिक दुकानें खाक [Arson in Ranchi: More than 12 shops destroyed]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांचीराजधानी रांची के मेन रोड स्थित लालजी हीरजी रोड में भीषण आग लग गई। आग एक कॉमर्शियल भवन में लगी। आगजनी की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लालजी हीरजी रोड घनी आबादी क्षेत्र है। ऐसे में जब तक आग पर काबू नहीं पाया गया तब तक भय का माहौल बना रहा। हालांकि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड पहुंची और घंटे भर से अधिक की मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में ले लाया।

12 से अधिक दुकानें हुई राख:

इस आगजनी में विभिन्न तरह की 12 से अधिक दुकानें जल कर राख हो गई हैं। जिस बिल्डिंग में आग लगी वहीं पास में बिजली का पोल भी है। ऐसे में आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और तेजी से फैल गई। इलाके में प्लाईवुड की दुकानें ज्यादा हैं इस वजह से लोगों की सांसें घंटे भर अटकी रही। उसी रास्ते मारवाड़ी कॉलेज के लिए स्टूडेंट्स भी आते जाते रहते हैं। जिस बिल्डिंग में आग लगी, वह मद्रास कैफे के बाद बगल वाली है। आग लगने की वजह से करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।

बैटरी और इन्वर्टर की दुकानों का ज्यादा नुकसानः

बुधवार की सुबह जैसे ही आग लगने की सूचना मिली दुकानदारों में भगदड़ मच गई। जितनी दुकानें जली उसमें सबसे अधिक नुकसान बैटरी और इन्वर्टर की दुकानों का होने का बताया जा रहा है। आगजनी को नियंत्रित किए जाने के बाद इलाके के दुकानदार हुई नुकसान का जायजा ले रहे हैं। मौके पर पुलिस भी मौजूद है।

इसे भी पढ़ें

मणिपुर में विधायकों के घरों में आगजनी के मामले में 7 और गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं