दिल्ली में AQI लगातार 5वें दिन गंभीर: 37% हिस्सा पराली का हरियाणा में 5वीं तक स्कूल ऑनलाइन [AQI in Delhi severe for 5th consecutive day: 37% share of stubble, schools online till 5th in Haryana]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली में लगातार 5वें दिन प्रदूषण का स्तर गंभीर कैटगिरी में दर्ज किया गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली के 14 लोकेशन पर AQI 400+ दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 37% प्रदूषण दिल्ली और आसपास के राज्यों में पराली जलाने से हुआ है। वहीं, 12% पॉल्यूशन की वजह गाड़ियों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन है।

हरियाणा के भी कई शहर खतरे मेः

दिल्ली के अलावा हरियाणा के भी कई शहरों में AQI 400 के करीब पहुंच गया है। खतरनाक प्रदूषण को देखते हुए हरियामा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में 5वीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस चलाने का फैसला किया है।

कश्मीर में भारी बर्फबारीः

उधर, कश्मीर में बर्फबारी के चलते किश्तवाड़-सिंथन टॉप रोड बंद कर दी गई है। यह सड़क अनंतनाग को किश्तवाड़ नेशनल हाईवे (NH-244) से जोड़ती है। अधिकारियों का कहना है कि सड़क से बर्फ हटाने का काम जारी है। मौसम को देखकर ट्रैफिक मूवमेंट शुरू किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

दिल्ली में प्रदूषण AQI 300 के करीब 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं