अनीस बज्मी ने बताई अजय-काजोल की दिलचस्प लव स्टोरी [Anees Bazmee told the interesting love story of Ajay-Kajol]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। अनीस बज्मी ने काजोल और अजय को साल 1995 की फिल्म ‘हलचल’ में साथ में निर्देशित किया था।

इस फिल्म में अजय और काजोल मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद निर्देशक ने साल 1998 में आई फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में फिर साथ काम किया था।

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी अभिनीत बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों में उम्दा प्रदर्शन कर रही है।

अब हाल ही में, निर्देशक ने उस समय को याद किया, जब बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल काजोल और अजय देवगन एक-दूसरे के प्यार में दीवाने हुए थे। आइए जानते हैं कि निर्देशक ने क्या कहा है।

अनीस बज्मी ने सुनाया किस्सा

अनीस बज्मी ने काजोल और अजय को साल 1995 की फिल्म ‘हलचल‘ में साथ में निर्देशित किया था। इस फिल्म में अजय और काजोल मुख्य भूमिका में थे।

इसके बाद निर्देशक ने साल 1998 में आई फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में फिर साथ काम किया था। अनीस ने यह भी बताया है कि दोनों के साथ काम करने का अनुभव काफी बढ़िया रहा है।

अनीस ने आगे बताया कि उन्हें देखकर ऐसा लगा कि वे दोनों बिना कुछ कहे एक-दूसरे को पसंद करते थे। इससे पहले भी ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में काजोल ने अजय के साथ अपनी लव स्टोरी शेयर की थी।

अभिनेत्री ने बताया था कि उनकी प्रेमकहानी हलचल के सेट से शुरू हुई थी और आगे चलकर शादी में तबदील हो गई थी।

इसे भी पढ़ें

फिल्म रिव्यू- भूल भुलैया-3, कहानी दिलचस्प, सही ट्रीटमेंट नहीं मिली

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं