WhatsApp में आएगा कमाल का फीचर, बिना अपना मोबाइल इस्तेमाल किए मैनेज कर पाएंगे कॉन्टैक्ट्स [Amazing feature will come in WhatsApp, you will be able to manage contacts without using your mobile]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली,एजेंसियां। वॉट्सऐप (WhatsApp) एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह कॉन्टैक्ट करने का साधन बन चुका है। यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए कुछ न कुछ नए फीचर वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म जोड़ती रहती है।

अब वाट्सऐप पर जल्द यूजर्स को कॉन्टैक्ट मैनेजर (Contact Manager) की सुविधा मिलने वाली है। इसके आने से यूजर्स आसानी से अपने कॉन्टैक्ट्स को मैनेज कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देगा।

लिंक्ड डिवाइस की मदद से सेव करें कॉन्टैक्ट

कॉन्टैक्ट मैनेजर के फीचर के तहत आप किसी भी डिवाइस से अपने कॉन्टैक्ट्स को मैनेज कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल की भी जरूरत नहीं होगी।

कंपनी इस फीचर को शुरुआत में वॉट्सऐप वेब और विंडोज प्लेटफॉर्म के लिए लाएगा। मेटा के मुताबिक आप अब डेस्कटॉप या फिर दूसरे लिंक्ड डिवाइस की मदद से कॉन्टैक्ट सेव कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें

चुटकियों में सर्च होंगे पुराने वॉट्सऐप मेसेज

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं