जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और NC में गठबंधन [Alliance between Congress and NC in Jammu and Kashmir]

1 Min Read

श्रीनगर, एजेंसियां। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे।

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले राहुल गांधी ने श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

राहुल ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करना और इसे वापस राज्य का दर्जा दिलाना सबसे जरूरी है। लोकसभा चुनाव में हमने PM मोदी का कॉन्फिडेंस तोड़ दिया है। अब उनकी छाती 56 इंच की नहीं रही। वे कंधे झुकाकर चलते हैं।’

जम्मू-कश्मीर में अगले महीने चुनाव

राज्य की 90 सीटों पर 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। हालांकि दोनों पार्टियों ने अभी तक सीटों के बंटवारे की जानकारी नहीं दी है।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने कश्मीर में 12 सीटों की मांग की। साथ ही जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस को इतनी ही सीटें देने की पेशकश की है।

इसे भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और NC में गठबंधन, फारूक अब्दुल्ला ने कहा- सीटों का बंटवारा बाद में होगा; राहुल बोले- हमने मोदी का कॉन्फिडेंस तोड़ा

Share This Article
Exit mobile version