Jio के सभी प्लान हुए महंगे, दूसरी कंपनियां भी जेब पर बोझ बढ़ाने की तैयारी में [All Jio plans have become expensive, other companies are also preparing to increase the burden on their pockets]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

एयरटेल के प्लान भी 3 जुलाई से होंगे महंगे

मुंबई, एजेंसियां। जियो ने अपने सभी प्लान महंगे कर दिये हैं। उसके बढ़े हुए दर 3 जुलाई से लागू होंगे।

इसके बाद अन्य सभी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने भी अपने प्लान महंगे करने शुरू कर दिये हैं।

एयरटेल ने तो 3 जुलाई से अपने प्लान के बढ़े हुए दर लागू करने की घोषणा कर दी है।

5G स्पैक्ट्रम की दूसरी नीलामी जारी

इस समय देश में 5G स्पैक्ट्रम की दूसरी नीलामी चल रही है। इस नीलामी के बाद सभी मोबाइल सेवा प्रदाता अपने भी प्लान में वृद्धि करने वाले हैं।

बता दें कि करीब ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार यह बढ़ोतरी होगी।

आकाश अंबानी ने की घोषणा

मोबाइल सेवा शुल्क में वृद्धि को लेकर रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा कि नई योजनाओं की शुरुआत इंडस्ट्री इनोवेशन को आगे बढ़ाने, 5जी और एआई टेक्नोलॉजी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।

इसे भी पढ़ें

एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज हो सकते हैं महंगे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं