Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने जया बच्चन की आलोचना पर कहा: “कोई बेवकूफ ही होगा जो टॉयलेट जैसी फिल्मों की आलोचना करे [Akshay Kumar on Jaya Bachchan’s criticism: “Only a fool would criticise films like Toilet”]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Akshay Kumar:

मुंबई, एजेंसियां। अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी चर्चित फिल्म “टॉयलेट: एक प्रेम कथा” पर जया बच्चन की आलोचना पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, जया बच्चन ने इस फिल्म के नाम को लेकर असहमति जताई थी और कहा था कि वह ऐसी फिल्में नहीं देखतीं।

इस पर जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “मुझे नहीं लगता किसी ने इस फिल्म को क्रिटिसाइज किया होगा। कोई बेवकूफ ही होगा जो पैडमैन, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, केसरी, एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों की आलोचना करेगा। ये फिल्में दिल से बनाई गई हैं और समाज को कुछ सिखाती हैं।”

Akshay Kumar: जया बच्चन ने ही फिल्म की आलोचना

जब उन्हें बताया गया कि जया बच्चन ने ही फिल्म की आलोचना की है, तो उन्होंने संयमित ढंग से जवाब दिया, “अगर उन्होंने कहा है तो सही ही कहा होगा। मुझे नहीं पता। अगर मैंने टॉयलेट: एक प्रेम कथा जैसी फिल्म बनाकर कुछ गलत किया है, तो अगर वह कह रही हैं तो शायद सही होगा।

Akshay Kumar:

अक्षय ने यह भी कहा कि फिल्मों के माध्यम से समाज में बदलाव लाना चाहिए और टॉयलेट: एक प्रेम कथा इसी उद्देश्य से बनाई गई थी, ताकि हर घर में शौचालय होने की आवश्यकता को समझाया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार भी इस फिल्म को कई जगह फ्री में दिखा चुकी है।

बता दें, यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और 75 करोड़ के बजट पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सुपरहिट साबित हुई थी। भूमि पेडनेकर इसमें लीड रोल में नजर आई थीं।फिलहाल अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म “केसरी 2” को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

इसे भी पढ़ें

अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ 21 मार्च को ओटीटी पर रिलीज, अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे फैंस”

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं